Last Updated: Monday, August 13, 2012, 22:33
.jpg)
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है सीबीआई ने सोमवार को इस मामले में अपना चौथा आरोपपत्र दायर किया। सीबीआई के आरोपपत्र में कडप्पा सांसद जगन के अलावा आंध्र प्रदेश के सड़क एवं इमारत मंत्री धर्माना प्रसादा राव और दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों मनमोहन सिंह और एम सैमुएल सहित 14 लोगों एवं कंपनियों के नाम हैं।
177 पृष्ठों के इस आरोपपत्र में गवाहों के बयानों के अलावा 280 दस्तावेजों का हवाला दिया गया है। आरोपपत्र को यहां सीबीआई मामलों के प्रधान विशेष न्यायाधीश की अदालत में दायर किया गया।
यह वीएएनपीआईसी परियोजना संबंधित है जिसके प्रोमोटर (उद्योगपति निम्मगड़ा प्रसाद) ने कथित रूप से जगन की कंपनियों में 854 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसके बदले आंध्र प्रदेश की तत्कालीन वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार ने कंपनी को परियोजना का निर्माण सौंपने के साथ कई अन्य अनुग्रह किए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 22:33