जगन मामले में BCCI प्रमुख श्रीनिवासन से फिर हुई पूछताछ

जगन मामले में BCCI प्रमुख श्रीनिवासन से फिर हुई पूछताछ

हैदराबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन.श्रीनिवासन से, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी के अवैध सम्पत्ति मामले में यहां शनिवार को फिर पूछताछ की।

सीबीआई अधिकारियों ने दिलकुशा अतिथि गृह स्थित एजेंसी के शिविर कार्यालय में श्रीनिवासन से पूछताछ की। सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुई पूछताछ भोजनावकाश के बाद भी जारी थी।

सीबीआई अधिकारियों ने श्रीनिवासन से इसके पहले 18 जून को सात घंटे पूछताछ की थी। उनसे उनकी कम्पनी द्वारा जगन की कम्पनियों में किए गए निवेश के बारे में पूछताछ की गई थी।

इंडिया सीमेंट्स ने जगन के कारोबार में कथितरूप से 135 करोड़ रुपये निवेश किए थे। यह निवेश जगन के पिता वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की तत्कालीन सरकार से लाभ अर्जित करने के एवज में किए गए थे। वाईएसआर का 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था।

ये निवेश जगन के स्वामित्व वाले भारती सीमेंट्स और जगति पब्लिकेशंस में किए गए थे, और इसके बदले इंडिया सीमेंट्स को आंध्र प्रदेश स्थित उसकी इकाइयों को अतिरिक्त जल आवंटन के रूप में लाभ अर्जित हुआ था।

सीबीआई मानती है कि तत्कालीन सरकार ने कृष्णा और कांगा नदियों से अतिरिक्त जल आवंटन के लिए दो आदेश जारी किए थे।

इंडिया सीमेंट्स के नलगोंडा संयंत्र के लिए जल आवंटन तीन लाख गैलन से बढ़ाकर 10 लाख गैलन प्रतिदिन कर दिया गया था, जबकि रंगा रेड्डी जिले में स्थित उसके संयंत्र के लिए जल आपूर्ति तीन लाख गैलन से बढ़ाकर 13 लाख गैलन प्रतिदिन कर दी गई थी। ये दोनों आदेश राज्य में कम्पनी को अपना उत्पादन दोगुना करने में मददगार साबित हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 21:11

comments powered by Disqus