जगन मामले में वाईएसआर के सहयोगी को सीबीआई का सम्मन

जगन मामले में वाईएसआर के सहयोगी को सीबीआई का सम्मन

जगन मामले में वाईएसआर के सहयोगी को सीबीआई का सम्मनहैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके दिवंगत पिता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के घनिष्ठ सहयोगी व कांग्रेस सांसद के. वी. पी. रामचंद्रन राव को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, राव को शनिवार सुबह पेश होने के लिए कहा गया है। राज्यसभा सांसद राव की गिनती राजशेखर रेड्डी के घनिष्ठ सहयोगियों में होती है।

आरोप है कि वर्ष 2004-09 के दौरान राजशेखर रेड्डी के आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए उनके बेटे जगनमोहन ने अकूत संपत्ति एकत्र की। बताया जाता है कि राजशेखर रेड्डी ने उन कंपनियों एवं व्यक्तियों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने उनके बेटे के व्यवसाय में निवेश किया था।

राव के प्रतिद्वंद्वियों का कहना है कि सरकार के सलाहकार के रूप में उन्होंने संबंधित कंपनियों एवं व्यक्तियों को भूमि तथा अन्य छूट दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 13:32

comments powered by Disqus