Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 11:56

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सातवें दिन शनिवार को भी जारी है। उनकी गिरती सेहत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कडप्पा से सांसद जगन को शुक्रवार रात निजाम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) में भर्ती कराया गया लेकिन आंध्र प्रदेश के विभाजन पर भूख हड़ताल कर रहे जगन ने अनशन वापस लेने से इंकार कर दिया।
आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायिक हिरासत का सामना कर रहे जगन को कड़ी सुरक्षा के बीच उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल से निम्स में स्थांतरित किया गया। जगन को आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया है और यहां आठ चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। शरीर में ग्लूकोज का स्तर और रक्तचाप लगातार कम हो रहा है और पेशाब में केटोन के तत्व ज्यादा हो गए हैं तथा चिकित्सकों ने उन्हें नसों के जरिए तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने अनशन जारी रखने पर हालत और बिगड़ने की चेतावनी दी है।
जगन की मां वाई.एस. विजयम्मा, पत्नी भारती और बहनोई को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। वे उन्हें दूर से ही देख कर वापस चले गए। जगन चंचलगुड़ा जेल में अनशन के दौरान सिर्फ पानी पी रहे थे। उन्हें गुरुवार रात उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पार्टी की मानद अध्यक्ष विजयम्मा और पार्टी के अन्य नेताओं ने शुक्रवार को उनसे अनशन वापस लेने की अपील की थी।
जगन की पत्नी और मां ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में ज्ञापन देकर उनमें से किसी एक को जगन के साथ रहने देने की इजाजत मांगी है। इस अपील पर शनिवार को सुनवाई होगी। जगन 2012 के मई महीने से जेल में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 11:56