Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 23:49
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगनमोहन रेड्डी की कथित अवैध सम्पत्ति की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उनके नाम सम्मन जारी कर उन्हें 25 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे ठीक तीन दिन पहले जगन को अदालत में हाजिर होना है। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को कडप्पा के सांसद जगन की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने सीबीआई के समक्ष पेशी से छूट की मांग की थी।
जगन के वकील ने उच्च न्यायालय से कहा कि सीबीआई उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने में जल्दबाजी दिखा रही है, जबकि निचली अदालत ने उन्हें सम्मन जारी कर 28 मई को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने राजनीतिक दबाव में जगन को जल्द गिरफ्तार करने की साजिश रची है। वहीं सीबीआई के वकील ने दलील दी कि जगन को मामले की जांच के सिलसिले में सिर्फ पूछताछ के लिए सम्मन भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 23:49