जगन से CBI ने दूसरे दिन भी की पूछताछ

जगन से CBI ने दूसरे दिन भी की पूछताछ

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ की।

कडप्पा से सांसद जगन दो दिन तक पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में हैं और आज शाम तक उनसे पूछताछ हुई। उन्हें 11 जून तक न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

सीबीआई ने पहले दावा किया था कि जगन ने घूस के पैसे पहले विदेश भेजे और फिर हवाला के जरिए वापस मंगाकर इकसा अपनी कंपनियों में निवेश किया।

बीते 27 मई को 39 साल के जगन को गिरफ्तार किया गया था। वह पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 19:48

comments powered by Disqus