Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 18:46
हैदराबाद : सीबीआई जगनमोहन रेड्डी के स्वामित्व वाली कंपनी जगती पब्लिकेशंस और इंदिरा टीवी के खातों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए बैंकों के पास पहुंची। अब इस बात की पूरी संभावना है कि जगन से जुड़े बैंक खातों पर रोक लगेगी।
उधर, तेदेपा और माकपा ने आज इस बात पर आश्चर्य जताया कि सीबीआई आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कडपा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही जबकि अदालत में दायर तीन आरोपपत्रों में उसने उन्हें मुख्य आरोपी बनाया है।
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य एवं आंध्र प्रदेश सचिव बीवी राघववुलू ने कहा कि सीबीआई को जगन मामले में जनता को जवाब देना बनता है। नहीं तो सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन की उपाधिक सही साबित करेगी। उन्होंने इस बात को लेकर प्रश्न खड़ा किया कि सीबीआई ने इस मामले में जगन के साथ ही उद्योगपतियों और नौकरशाहों सहित अन्य आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाने के बावजूद उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 00:16