Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 11:01

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
हैदराबाद/दिल्ली : आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत में आंध्र प्रदेश के कडप्पा से सांसद जगन मोहन रेड्डी से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी पूछताछ करेगा। इसके लिए ईडी की एक टीम मंगलवार को दिल्ली से हैदराबाद पहुंच गई है। पूछताछ की अनुमति के लिए टीम पहले स्थानीय अदालत में एक याचिका दायर करेगी। इस बीच जगन ने चुनाव में प्रचार कार्य के लिए मंगलवार को जमानत याचिका दायर की है जिसपर सुनवाई कल होनी है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक याचिका दाखिल करने के लिए उसके अधिकारियों की टीम सीबीआई अफसरों के संपर्क में है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लाड्रिंग एक्ट और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत ईडी पहले ही जगन, उनके सहयोगियों और कुछ नौकरशाहों के खिलाफ मामले दर्ज कर चुका है। जगन के खिलाफ दायर तीन में से पहले आरोप पत्र से संबंधित दस्तावेज भी ईडी हासिल कर चुका है।
इस बीच विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए जमानत की मांग कर रहे जगन की याचिका पर स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई को गुरुवार तक जवाब देने को कहा है। वहीं जांच एजेंसी ने जगनमोहन की 14 दिन की हिरासत हासिल करने के लिए याचिका दायर करने की हाईकोर्ट से अनुमति मांगी है।
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 11:01