Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 22:17
हैदराबाद : आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से लगातार चौथे दिन पूछताछ जारी रखी। इसी मामले में कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर रेड्डी से दूसरे दिन भी पूछताछ की गई।
एजेंसी ने जगन को चंचलगुडा जेल से अपनी हिरासत में लिया था।
जगन से जगती प्रकाशन, इंदिरा टेलीविजन और जननी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में निवेशों को लेकर सवाल पूछे गए। इन कंपनियों के मालिक और प्रोमोटर कडप्पा सांसद हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उनसे तीनों कंपनियों के नाम पर खरीदी गई जमीन और इमारतों के बारे में भी पूछताछ की गई।
सीबीआई ने काकीनाडा (शहरी) से विधायक डी. चंद्रशेखर रेड्डी और जगन के वित्तीय सलाहकार वी. विजय साई रेड्डी (आय से अधिक संपत्ति मामले में एक अन्य आरोपी और फिलहाल जमानत पर रिहा) से भी लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की । चंद्रशेखर रेड्डी के बारे में कहा जा रहा है कि वह जननी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक रह चुके हैं। उनसे जननी के नाम पर खरीदे गए भूखंडो और आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में साक्षी मुद्रण इकाइयों के लिए इमारतों में उनकी भूमिका के बारे में सवालात किए गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:17