Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 22:32
ज़ी न्यूज ब्यूरोहैदराबाद : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी से आज दूसरे दिन सीबीआई ने पूछताछ की और मामले में सवाल पूछे। यह पूछताछ कल भी जारी रहेगी।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार जगन से कल सीबीआई ने साढ़े आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। उनसे वैनपिक परियोजना में कथित अनियिमितताओं के बारे में सवाल जवाब किए गए।
पूछताछ के बाद जगन ने कहा कि जांच एजेंसी की ओर से पूछताछ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।
उन्होंने कहा, यह शांतिपूर्ण ढंग से हो गया। उन्हें कुछ स्पष्टीकरण मांगे और मैंने इसका जवाब दिया । कल, मैं समझता हूं कि एक बार फिर वह कुछ अन्य विषयों पर स्पष्टीकरण मांग सकते हैं। उनसे अन्य आरोपियों-उद्योगपति निम्मगड्डा प्रसाद और आंध्र प्रदेश आधारभूत ढांचा विभाग के विशेष सचिव ब्रह्मानंद रेड्डी की मौजूदगी में पूछताछ की गई।
कडप्पा के सांसद ने कहा कि स्पष्टीकरण मांगा गया था और यह दे दिया गया है। मैं उनका (सीबीआई) दोबारा सामना करूंगा। मैं उन्हें आगे का स्पष्टीकरण दूंगा। सीबीआई आबकारी मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन राव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास वाईएस राजशेखर रेड्डी के शासन में आधारभूत ढांचा विभाग का प्रभार था।
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि वैनपिक परियोजना के सिलसिले में मोपिदेवी और ब्रह्मांनद रेड्डी द्वारा जारी किए गए सरकारी आदेश मंत्रिमंडल के फैसलों के अनुरूप नहीं थे।
सीबीआई द्वारा गत अगस्त में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने और बाद में तीन आरोप पत्र दर्ज किए जाने के बाद यह पहली बार है जब जगन से पूछताछ की गई है। जांच एजेंसी का आरोप है कि जगन ने अपने व्यवसाय में निवेश के बदले कुछ चुनिंदा निवेशकों के पक्ष में फैसले करने के लिए अपने पिता एवं आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया।
एजेंसी ने पूर्व में कहा था कि वह वाडरेवू और निजामपटनम बंदरगाह तथा औद्योगिक कॉरिडोर (वैनपिक) करार में निम्मगड्डा प्रसाद और ब्रह्मानंद रेड्डी की मौजूदगी में पूछताछ करना चाहती है जो पहले से ही हिरासत में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 22:32