जगनमोहन की जमानत पर आज फैसला संभव

जगनमोहन की जमानत पर आज फैसला संभव

हैदराबाद : आय से अधिक संपत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की जमानत पर आज फैसला आ सकता है। विशेष अदालत ने गुरुवार को जमानत याचिका पर अपना फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

जगन को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल चंचलगुड़ा जेल में हैं। इससे पहले उनसे तीन दिन तक पूछताछ की गई थी।

सीबीआई के प्रधान विशेष न्यायाधीश की अदालत ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद मामला कल के लिए सूचीबद्ध कर दिया। इस बीच कहा जा रहा है कि आंध्रप्रदेश के चार मंत्री धर्मना प्रसाद राव (राजस्व मंत्री), जे गीत रेड्डी (भारी उद्योग मंत्री), पोन्नाला लक्ष्मैया (कृषि मंत्री) और सबीता रेड्डी (खान मंत्री) सीबीआई की जांच के दायरे में आ सकते हैं।

एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में कहा है कि इन मंत्रियों ने ऐसे विवादास्पद सरकारी आदेश जारी किए जो जगन के खिलाफ मामला दर्ज करने का आधार बने। इन आदेशों में कुछ कंपनियों का कथित तौर पर पक्ष लिया गया जिन्होंने जगन की कंपनियों में निवेश किया। न्यायालय ने 12 मार्च को एक आग्रह पर राज्य के छह मंत्रियों और आठ आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी किया था।

इस बीच, आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के विधायक सी. चंद्रशेखर रेड्डी और विजयनगरम जिले के विधायक जयमानी ने वाईएसआर कांग्रेस तथा उसकी मानद अध्यक्ष वाई एस विजयलक्ष्मी के प्रति निष्ठा जाहिर की है। इन दिनों विजयलक्ष्मी आंध्रप्रदेश के तटीय जिलों में चुनाव प्रचार कर रही हैं जहां 12 जून को उपचुनाव होने हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 10:07

comments powered by Disqus