जगनमोहन मामले में एक और आरोपपत्र दायर

जगनमोहन मामले में एक और आरोपपत्र दायर

जगनमोहन मामले में एक और आरोपपत्र दायर हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के निवेशों की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को एक और पूरक आरोप पत्र दायर किया।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि यह आरोपपत्र सीबीआई की तरफ से अप्रैल 2012 में दायर पहले आरोपपत्र का पूरक है, जिसमें अतिरिक्त साक्ष्य हैं (गवाहों के बयान) ताकि लेनदेन में विजय साई रेड्डी की भूमिका का पता लगाया जा सके। रेड्डी मामले में आरोपी हैं और कडप्पा से सांसद के लेखा परीक्षक हैं। दूसरे आरोपपत्र में जगनमोहन रेड्डी, उनके लेखा परीक्षक विजय साई रेड्डी और जगती प्रकाशन आरोपी हैं जिन पर भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत आरोप हैं। दूसरे आरोपपत्र के मुताबिक जगती प्रकाशन में निवेश के लिए कई निवेशकों को लुभाया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 00:44

comments powered by Disqus