Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 16:57
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक अदालत ने जमीन के झगड़े को लेकर 18 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रांतीय महासचिव समेत 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र निवासी द्वारिका सिंह और रक्षपाल सिंह के बीच जमीन को लेकर झगड़ा था। द्वारिका ने 14 सितम्बर 1995 को अपने भाई रघुवीर सिंह और पुत्र अनूप सिंह पटेल समेत 14 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर रक्षपाल के ईंट-भट्ठे पर धावा बोल दिया।
जान बचाने के लिये रक्षपाल और उसका भाई देवपाल ईंटों के पीछे छुप गये थे। इस दौरान हमलावरों ने भट्ठे के मजदूर मुशीर, भुवनेश तथा वाहन चालक भूरे की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
रक्षपाल और उसके भाई ने छिपकर यह पूरा घटनाक्रम देखा था। बाद में द्वारिका सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
करीब 18 साल तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपर जिला न्यायाधीश मसूद अली सिद्दीकी ने हत्याकांड के 11 आरोपियों जद (यू) के प्रदेश महासचिव अनूप सिंह पटेल तथा बलवीर सिंह, नेत्रपाल, पूरण सिंह, महेश सिंह, चम्पत सिंह, महेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, रवीन्द्र सिंह, छोटे सिंह तथा गजेन्द्र सिंह को हत्या का दोषी करार देते हुए कल उम्रकैद तथा 10..10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
मुकदमे के दौरान तीन अन्य आरोपियों द्वारिका सिंह, रघुवीर सिंह तथा राम सिंह की मौत हो गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 16:57