Last Updated: Monday, October 24, 2011, 09:25
पटना : सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सत्तारुढ जदयू की विधायक कविता कुमारी को सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राजग सरकार के कई मंत्री, विधायक और विधान पाषर्द उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के बाद कविता ने संवाददाताओं से कहा कि दरौंदा की जनता ने मुझे जीत दिलाकर मेरी सास (जगमातो देवी) को श्रद्धांजलि दी है।
उल्लेखनीय है कि जदयू विधायक जगमातो देवी के बीते जून महीने में निधन के कारण रिक्त हुई दरौंदा सीट पर 13 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था, जिसमें दिवंगत विधायक की पुत्रवधू कविता कुमारी (26) को जीत हासिल हुई। कविता ने कहा कि मेरी सास स्थानीय जनता को परिवार मानकर उनकी सेवा करती थी। मैं उनका अनुसरण कर जन अपेक्षा पर खरा उतरने की कोशिश करुंगी। बहरहाल, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में जदयू के विधायकों की संख्या बढकर 117 हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 14:55