जदयू की बैठक में शामिल हुए 4 निर्दलीय विधायक

जदयू की बैठक में शामिल हुए 4 निर्दलीय विधायक

जदयू की बैठक में शामिल हुए 4 निर्दलीय विधायकपटना : बिहार में भाजपा के बगैर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के बने रहने के लिए उसके पास स्पष्ट बहुमत होने का संकेत देते हुए चार निर्दलीय विधायक सोमवार को जदयू की बैठक में शरीक हुए।

जदयू के भाजपा से नाता तोड़ने के बाद भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है।

निर्दलीय विधायक ‘विनय बिहारी, पवन कुमार जायसवाल, दुलाल चंद गोस्वामी और सोमप्रकाश सिंह’ जदयू की बैठक में शरीक होने के लिए एक कार में सवार होकर मुख्यमंत्री के एक अणे मार्ग स्थित आवास पहुंच गए। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और नीतीश कुमार मौजूद हैं।

रोहतास जिले के डेहरी से ज्योति रश्मि नाम की निर्दलीय विधायक बैठक में शरीक होने के लिए नहीं आईं। वहीं, छठे निर्दलीय विधायक दिलीप वर्मा पहले ही भाजपा का साथ देने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत हैं।’

243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में जदयू के 118 विधायक हैं और उसे 19 जून को विश्वास मत हासिल करने के लिए चार विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

जदयू के 118 विधायकों के अलावा सदन में छह निर्दलीय, भाजपा के 91, राजद के 22, कांग्रेस के 4, लोजपा एवं भाकपा के एक-एक विधायक हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 18:43

comments powered by Disqus