Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 09:49

पटना : भोजपुरी कलाकार और गायक मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रस्ताव मिलने पर वे अगला लोकसभा चुनाव बिहार से जदयू के टिकट पर लड सकते हैं। अगले लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर अपने चुनाव लडने की मंशा के बारे में चर्चा को सही ठहराते हुये तिवारी ने कहा कि वे नीतीश कुमार के प्रशंसक हैं क्योंकि उन्होंने बिहार को जिस प्रकार से एक नयी साकारात्मक छवि प्रदान की है उसके कारण वह उनका समर्थन करते हैं और उन्हें वह आगे भी अपनी ओर से सहयोग एवं समर्थन देते रहेंगे।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये जदयू द्वारा पिछले साल चार नवंबर को पटना में आयोजित रैली में शरीक रहे तिवारी ने कहा कि वे गत वर्ष मुंबई में आयोजित बिहार दिवस में भी नीतीश के साथ थे। उन्होंने कहा कि हालांकि वे अपने गायन अभिनय टीवी कार्यक्रमों में व्यस्तता और समाज सेवा से खुश हैं और उनकी चुनाव लडने की इच्छा नहीं है लेकिन अगर नीतीश की ओर से अगले लोकसभा चुनाव में बिहार से चुनाव लडने का कोई प्रस्ताव प्राप्त होगा तो वे उसे अस्वीकार नहीं कर सकते।
अगला लोकसभा चुनाव वे बिहार के किस संसदीय क्षेत्र से लडेंगे इसबारे में पूछे जाने पर बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत अतरवलिया गांव निवासी तिवारी ने कहा कि इस बारे में प्रस्ताव मिलने पर निर्णय लेंगे। पिछली बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमा चुके तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से वे यहां नीतीश का समर्थन करते हैं वैसे ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हैं। तिवारी उक्त चुनाव में जोगी आदित्यनाथ के हाथों पराजित हुये थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 09:49