Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 23:24

पटना : वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू द्वारा जिन 141 सीटों पर अपने उम्मीदवर खडे किए गए थे, बिहार प्रदेश भाजपा ने आगामी 29 जून से दो जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू द्वारा जिन 141 सीटों पर अपने उम्मीदवर खडे किए गए थे बिहार प्रदेश भाजपा ने आगामी 29 जून से दो जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।
पांडेय ने कहा कि इस बैठक के दौरान भाजपा स्थानीय लोगों को यह बताएगी कि जदयू ने भाजपा से नाता तोडकर किस प्रकार प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश के साथ धोखा किया है और उनसे कहेगी कि वे अपने विधायक से पूछें कि उन्होंने गठबंधन को क्यों तोड़ा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:24