जदयू-तृणमूल में सीट बंटवारे पर बातचीत - Zee News हिंदी

जदयू-तृणमूल में सीट बंटवारे पर बातचीत



नई दिल्ली : जदयू ने दावा किया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहा है और सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से उसका समझौता पहले ही हो चुका है।

 

जदयू अध्यक्ष शरद यादव के साथ तृणमूल कांग्रेस से बातचीत में शामिल पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमने तृणमूल नेता सुल्तान अहमद से दूसरे दौर की बातचीत की जो जानकारी लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए हैं। उन्होंने कहा कि अहमद के ममता बनर्जी से बातचीत कर लौटने के बाद ही वार्ता का नतीजा सामने आएगा।

 

हालांकि तृणमूल कांग्रेस से बातचीत जारी रहने के बीच ही जदयू ने 275 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिये हैं जो उत्तर प्रदेश चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। त्यागी ने कहा कि जदयू और तृणमूल के बीच गठजोड़ की संभावना अभी अधर में है लेकिन नवनिर्मित सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के साथ उसकी सहमति हो चुकी है जिसमें जानेमाने न्यायविद राजेंद्र सच्चर और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर जैसे नेता हैं।

 

त्यागी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष और सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन लखनउ में चार फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रचार के दौरान सरकार चलाने के ‘बिहार मॉडल’ को आगे रखा जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 जनवरी से उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 13:12

comments powered by Disqus