Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 20:16

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भूमि सुधार कानून को लेकर ग्वालियर से दिल्ली तक दो अक्टूबर को शुरु की गयी जन सत्याग्रह यात्रा को अपना समर्थन देने के लिये कल आगरा पहुंचेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं एकता परिषद के समन्वयक पीवी राजगोपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पदयात्री सत्याग्रहियों के साथ दस मिलोमीटर पैदल चलने की इच्छा व्यक्त की है।
पद यात्रा में मीडिया समन्वयक जयंत सिंह तोमर ने बताया कि आगरा की महापौर इन्दजीत बाल्मीकि आगरा की सीमा में पहुंचने पर राजगोपाल एवं सत्याग्रहियों का स्वागत किया। दस अक्टूबर को सभी पदयात्री आगरा के सीओडी मैदान में पडाव डालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 20:16