जन सत्याग्रहियों से आज मिलेंगे जयराम रमेश

जन सत्याग्रहियों से आज मिलेंगे जयराम रमेश

जन सत्याग्रहियों से आज मिलेंगे जयराम रमेशधौलपुर: अधिकारों की खातिर दिल्ली कूच पर निकले जन सत्याग्रहियों का काफिला राजस्थान के धौलपुर के मनिया कस्बे से आगे कूच कर गया है। इस बीच, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने जन सत्याग्रहियों को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है। जन सत्याग्रहियों के प्रतिनिधियों व रमेश के बीच सोमवार को बातचीत होगी। राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति, देश के हर नागरिक को आवास व भूमि के न्यायपूर्ण वितरण की मांग को लेकर ग्वालियर से रवाना हुए 50 हजार भूमिहीन व वंचित लोगों की पदयात्रा राजस्थान के धौलपुर में मनिया से आगे निकल चुकी है। जन सत्याग्रह 2012 की अगुवाई एकता परिषद के अध्यक्ष पी. वी. राजगोपाल कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस आंदोलन का हल निकालने के लिए आज शाम चार बजे दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में जन सत्याग्रह के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। लेकिन राजगोपाल इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में शामिल हजारों लोगों को सड़क पर छोड़कर बैठक में पहुंचना उनके लिए संभव नहीं है।

केंद्र सरकार इससे पहले भी जन सत्याग्रहियों को मनाने की पहल कर चुकी है। ग्वालियर में दो अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री रमेश की ओर से मिले आश्वासन के मुताबिक घोषणा व संयुक्त मसौदा पत्र जारी नहीं होने पर करीब 50 लोग जन सत्याग्रह 2012 के तहत ग्वालियर से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 11:42

comments powered by Disqus