जनचेतना यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश करेगी - Zee News हिंदी

जनचेतना यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश करेगी



जयपुर : पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा बुद्धवार को जोधपुर से राजस्थान में प्रवेश करेगी।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा जोधपुर जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी। यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर पार्टी के वरिष्ठम नेता और कार्यकर्ता आडवाणी की अगवानी करेंगे। जनचेतना यात्रा राजस्थान में चार दिन तक रहेगी।

 

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि आडवाणी जोधपुर, अजमेर, जयपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। जयपुर में पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी सभा को सम्बोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि जनचेतना यात्रा राज्य के नौ लोकसभा और सत्ताइस विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इधर पार्टी के महासचिव और जन चेतना यात्रा के प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 00:52

comments powered by Disqus