जनता का भरोसा खो चुके हैं नीतीश: काटजू

जनता का भरोसा खो चुके हैं नीतीश: काटजू

जनता का भरोसा खो चुके हैं नीतीश: काटजूपटना : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों का भरोसा खो चुके हैं, जिसके कारण उनकी अधिकार यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों के प्रदर्शन हो रहे हैं।

काटजू ने यहां एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा, ‘मुख्यमंत्री लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं। लोगों का भरोसा उन पर से उठ चुका है। इसलिए अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।’ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘बड़े पैमाने पर लोग अधिकार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सत्ता में आने के बाद सात वर्ष के कार्यकाल में वह विकास, रोजगार और बिजली उपलब्ध कराने के अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाये हैं।’

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन इतने जोरदार हुए कि मुख्यमंत्री को अपनी अधिकार यात्रा बीच में ही समाप्त करनी पड़ी। मुख्यमंत्री की सभाओं में आम लोगों से अधिक संख्या पुलिसकर्मियों की थी। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती इस बात का संकेत है कि जिस जनता ने नीतीश कुमार को दोबारा सत्ता में लाया वह उसी से डरने लगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 19:04

comments powered by Disqus