Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 00:16
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली भाजपा पर ‘असंभव’ वादे करके जनता को ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को उसके द्वारा शासित राज्यों में प्रदर्शन करना चाहिए जहां दिल्ली की तुलना में बिजली की दरें ज्यादा हैं और आपूर्ति भी बाधित होती है।
मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव और प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सब्सिडी पर जनता की प्रतिक्रिया से बुरी तरह से डरी हुई है। यह बिजली दरों पर अपने रूख पर गंभीर नहीं है और कल रामलीला मैदान में बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ रैली आयोजित कर ली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 00:16