जनता से किए वायदे पूरा करें मंत्री: अखिलेश - Zee News हिंदी

जनता से किए वायदे पूरा करें मंत्री: अखिलेश






लखन: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों से चुनाव के दौरान पार्टी घोषणा-पत्र के जरिए जनता से किये गये सभी वायदों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की अपील की है और राजकाज में चुस्ती लाकर जनता को परिवर्तन की अनुभूति कराने का आग्रह किया है।

 

अपनी सरकार के एक महीने का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर अखिलेश ने अपने मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उन्हें जनता की अपेक्षा और विश्वास पर खरा उतरने के लिये बिना समय गंवाए पार्टी घोषणा-पत्र में किये गये वायदों को पूरा करने की अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश विगत कुछ वर्षों में विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया है और मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों को प्रदेश में विकास को गति देने के लिये पूरे समर्पण से काम करने की जरूरत है।
अखिलेश ने मंत्रियों को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि वे वर्तमान सरकार को बदनाम करने की साजिश में लगी कतिपय अराजक शक्तियों से सावधान रहें और किसी भी कीमत पर उनके मनसूबे कामयाब न होने दें।

 

मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को यह भी सुझाव दिया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिये प्रेरित करें और उन्हें इस बात का एहसास करायें कि उनके कामकाज से सरकार की छवि खराब न होने पाये। उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत आशा और उम्मीद के साथ समाजवादी पार्टी को बहुमत देकर सत्तारूढ़ किया है और मंत्रिमण्डल के हर सदस्य का यह दायित्व है कि वह जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करें।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली सरकार के दौरान प्रदेश में भय और आतंक का जो माहौल था उसे बदलने के लिये समूचे प्रशासन तंत्र को चुस्त दुरस्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त करके उसे जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील बनाया जाय।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 22:35

comments powered by Disqus