Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 09:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: जल, जमीन और जंगल में अपना हक मांगने वाले सत्याग्रहियों के साथ हुए समझौते की घोषणा गुरुवार को की जाएगी। इसकी घोषणा आज ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश आगरा में करेंगे। यूपी के आगरा में पहुंचे इन जनसत्याग्रहियों के काफिले में बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, योग गुरु बाबा रामदेव ने भी शिरकत की। सत्याग्रहियों से हुए समझौते की लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं। हालांकि इस बात की अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह समझौता पत्र 10 सूत्री है।
माना जा रहा है कि मामलों को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट और भूमि न्यायाधिकरण की स्थापना की जाएगी। केंद्र इसकी स्थापना पर आने वाले खर्च का भार खुद वहन करेगा। समझौता पत्र के प्रावधानों को प्रधानमंत्री कार्यालय की हरी झंडी मिल गई है। सत्याग्रहियों को भरोसा दिलाने के लिए समझौता पत्र लेकर ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश जा रहे हैं।
इससे पहले आगरा पहुंचा जनसत्याग्रहियों के काफिले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में आदिवासियों और भूमिहीनों को आवासीय जमीन मुहैया कराने की घोषणा कर केंद्र के सामने चुनौती पेश कर दी। शिवराज ने यहां तक कहा कि केंद्र कानून बनाने की पहल करे, राजग शासित राज्यों को मनाने का काम वह करेंगे। बाबा रामदेव और स्वामी अग्निवेश भी सत्याग्रह में शामिल हुए।
First Published: Thursday, October 11, 2012, 09:40