जनसभा मंच ढहने से बाल-बाल बचे चंद्रबाबू नायडू

जनसभा मंच ढहने से बाल-बाल बचे चंद्रबाबू नायडू

जनसभा मंच ढहने से बाल-बाल बचे चंद्रबाबू नायडू  हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू आज रात उस वक्त बाल-बाल बच गए जब महबूबनगर जिले के गडवाल में जिस मंच से वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे वह ढह गया। विपक्ष के नेता ने दुर्घटना के बाद भी अपनी पदयात्रा जारी रखने का प्रयास किया लेकिन करीब एक किलोमीटर चलने के बाद पीठ में दर्द होने की शिकायत की। उनकी जांच करने वाले स्थानीय चिकित्सकों ने चंद्रबाबू की पीठ में सूजन देखा और उन्हें तत्काल आराम करने की सलाह दी।

तेदेपा के वरिष्ठ विधायक एराबिल्ली दयाकर राव के अनुसार उसके बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा रोक दी और आराम करने के लिए बस में चले गए। चंद्रबाबू के साथ यात्रा कर रहे दयाकर राव ने फोन पर गडवाल से बताया कि कुछ भी खतरनाक नहीं है बल्कि पीठ में सिर्फ सूजन आ गई है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (नायडू) को आराम करने की सलाह दी गई है। हैदराबाद से चिकित्सकों का दल आगे की जांच के लिए आ रहा है। चोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए एक्स-रे किया जाएगा।’ दुर्घटना के बाद नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी और पुत्र लोकेश तुरंत गडवाल के लिए रवाना हो गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 00:53

comments powered by Disqus