Last Updated: Friday, March 16, 2012, 17:07
बेंगलूर : अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार किये गये कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन उद्योगपति जी जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहयोगी अली खान को शुक्रवार को यहां एक सीबीआई अदालत में 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
न्यायाधीश बी एम अंगादी ने सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद दोनों ही लोगों को पाराप्पना अग्रहारा जेल परिसर में स्थित विशेष अदालत में पेश किये जाने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रेड्डी और 20 अन्य अवैध खनन में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस मामले में पिछले साल अक्तूबर महीने में सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज किया था।
First Published: Friday, March 16, 2012, 22:37