जनार्दन रेड्डी की कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी - Zee News हिंदी

जनार्दन रेड्डी की कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी

बेंगलुरु : केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने अवैध खनन को लेकर चल रही जांच के तहत कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की पत्नी के स्वामित्व वाली एसोसियेटेड माइनिंग कम्पनी के खिलाफ प्राथमिकी दायर की है।

 

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में रेड्डी की पत्नी अरूणा लक्ष्मी की कम्पनी एएमसी तथा 21 व्यक्तियों के नाम हैं। उन्होंने लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

 

पिछले माह जांच एजेंसी ने रेड्डी की ओबुलापुरम खनन कंपनी (ओएमसी) के खिलाफ प्राथमिकी दायर की थी।
रेड्डी ओएमसी के प्रबंध निदेशक बीवी श्रीनावस रेड्डी को चार अगस्त को अवैध खनन के सिलसिले में सीबीआई ने चार अगस्त को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं।

 

सीबीआई उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत सितम्बर से कर्नाटक के हिस्सों में अवैध खनन की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 15:13

comments powered by Disqus