Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 16:01
बेंगलुरु : कर्नाटक की एक अदालत ने राज्य के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहायक महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी। इन दोनों को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया गया था।
अतिरिक्त दीवानी एवं सत्र न्यायाधीश और विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बी.एम. अंगदी ने सीबीआई की ओर से उनकी हिरासत को बढ़ाने की मांग करने का आवेदन दिए जाने के बाद यह आदेश दिया। रेड्डी और उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी के स्वामित्व वाली एसोसिएटेड माइनिंग एसोसिएशन और डेक्कन माइनिंग सिंडिकेट के खिलाफ अवैध खनन के आरोपों में जांच चल रही है। रेड्डी और खान बेंगलुरु केंद्रीय जेल में बंद हैं और उन्हें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस बीच, रेड्डी और खान की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने 17 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 21:31