Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 08:47
नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन की दूसरी रात रामलीला मैदान में जन्माष्टमी की चहल पहल देखने को नहीं मिली। रात के 10 बजे ही जन्माष्टमी पर्व मना लिया गया और उसके बाद सारे समर्थक सो गए। बाबा रामदेव रात 10 बजे के करीब अपने समर्थकों को शुभरात्रि कहकर मंच पर ही सो गए। रात के 12 बजे जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ लेकिन अधिकतर अनशनकारी नींद में होने के कारण उससे वंचित रहे।
रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन में उनके समर्थक रात में भी भारी संख्या में हैं। उनकी संख्या करीब 10-12 हजार हैं। पिछले साल अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान रात भर रामलीला मैदान में उनके समर्थकों का आना जाना लगा रहता था और रात भर नारेबाजी होती थी एवं झंडे लहराए जाते थे लेकिन उसके विपरीत इस साल जन्माष्टमी होने के बावजूद बाबा रामदेव के इस अनशन में कोई ऐसी हलचल देखने को नहीं मिली। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:47