...जब नीतीश ने प्रणब से मांगा आशीर्वाद

...जब नीतीश ने प्रणब से मांगा आशीर्वाद


पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए अभियान चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मकसद में सफल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आशीर्वाद मांगा। कृषि रोडमैप (2012-17) के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश ने राष्ट्रपति से कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनने के लिए विशेष राज्य के दर्जा की दरकार है। इसमें आपका आशीर्वाद चाहिए।

बिहार की 89 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में बसती है और 76 प्रतिशत लोगों की जीविका का आधार कृषि है। इस जीविका से भरण पोषण करने वाली राज्य की तीन चौथाई आबादी की आय हम बढाना चाहते हैं। इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 से 12 तक राज्य के पहले कृषि रोडमैप से बीज प्रतिस्थापन की दर बढकर 35 प्रतिशत हो गयी, उत्पादकता में बढोतरी हुई और धान का रिकार्ड उत्पादन हुआ। इससे उत्साहित होकर राज्य ने दूसरा कृषि रोडमैप बनाया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि पांच वर्ष के इस कृषि रोडमैप का लक्ष्य कृषि के साथ अन्य सहयोगी क्षेत्र मछली, दूध और अंडा उत्पादन को बढाना, प्रसंस्करण, भंडारण तथा सडक संपर्क को बढावा देना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 16:27

comments powered by Disqus