...जब राहुल ने किया नाराजगी का सामना - Zee News हिंदी

...जब राहुल ने किया नाराजगी का सामना


अमेठी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी को मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन भी उपेक्षा के मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताओं की खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गांधी ने पहले मुंशीगंज अतिथि गृह में अमेठी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके हार का कारण जानने की कोशिश की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ तौर पर अपनी उपेक्षा और पार्टी नेतृत्व से सीधा संवाद न होना हार का कारण बताया।

 

बैठक में शामिल पार्टी कार्यकर्ता रघुबीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जब हमसे सांसद महोदय (राहुल) ने हार का कारण पूछा तो हमने साफ-साफ बता दिया कि पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं को तवज्जो न मिलना और बड़े नेताओं द्वारा उनकी बात को ऊपर तक न पहुंचने देना प्रमुख कारण है।

 

राहुल ने नाराज कार्यकर्ताओं को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द हालात बदलेंगे। पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। अमेठी की तरह बाद में उन्होंने गौरीगंज विधानसभा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। यहां भी कार्यकर्ताओं की कमोवेश वही शिकायतें थी। इससे पहले सोमवार को दौरे के पहले दिन तिलोई और सलोन क्षेत्रों में बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा की शिकायत की थी जिसके बाद राहुल ने पार्टी संगठन में बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक तीन महीने में बदलाव का वादा किया था।

मुंशीगंज अतिथि गृह में सुबह बैठक के दौरान राहुल को मुंशीगंज अतिथि गृह में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जिले में राजीय गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत विद्युतीकरण का काम पूरा न होने से नाराज स्थानीय भाकियू कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस जाने की मांग की। राहुल ने उन्हें बुलाकर बात की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस महासचिव आज रात का विश्राम मुंशीगंज अतिथि गृह में करेंगे। बुधवार पूर्वाह्न् वह जगदीशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 21:54

comments powered by Disqus