जब शरद यादव ने महिला पत्रकार को कहा ‘खूबसूरत’ Sharad Yadav

जब शरद यादव ने महिला पत्रकार को कहा ‘खूबसूरत’

जब शरद यादव ने महिला पत्रकार को कहा ‘खूबसूरत’ भोपाल : राजग संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां एक महिला पत्रकार को उस समय ‘खूबसूरत’ बता दिया, जब उसने उनसे पूछा कि बिहार एवं मध्यप्रदेश में कौन बेहतर प्रदेश है।

प्रदेश जद (यू) कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस महिला पत्रकार ने यादव से पूछा कि बिहार एवं मध्यप्रदेश में से उन्हें कौन सा प्रदेश बेहतर लगता है।

इस पर उन्होंने तपाक से कहा, ‘‘बिहार और मध्यप्रदेश ही क्यों पूरा देश बेहद खूबसूरत है और आप भी खूबसूरत हैं’’।

उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सारे पत्रकार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की हंसी फूट पड़ी, जिनमें खुद प्रश्नकर्ता महिला पत्रकार भी शामिल थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 18:06

comments powered by Disqus