जमानत अवधि खत्म, कोड़ा फिर पहुंचे जेल

जमानत अवधि खत्म, कोड़ा फिर पहुंचे जेल

जमानत अवधि खत्म, कोड़ा फिर पहुंचे जेल  रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जमानत अवधि बीत जाने के बाद शुक्रवार को यहां की अदालत में समर्पण किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोड़ा 2500 करोड़ रुपये की मनी-लाउंड्रिंग के आरोपी हैं। अपनी बीमार मां की परिचर्या के लिए कोड़ा एक सप्ताह की अल्पकालिक जमानत पर थे।

इस तरह की जमानत उन्हें दूसरी बार दी गई है। इससे पहले पिछले महीने उन्हें तीन सप्ताह की अल्पकालिक जमानत दी गई थी जिसके बाद उन्होंने 10 मई को समर्पण किया था।

भ्रष्टाचार के कई मामलों में कोड़ा नवंबर 2009 से ही जेल में बंद हैं। मामलों की जांच आयकर विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय और राज्य का निगरानी विभाग कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 20:48

comments powered by Disqus