जमीन के लिए बेटे ने बाप को मार डाला

जमीन के लिए बेटे ने बाप को मार डाला

मोगा (पंजाब) : मोगा के लंढेके गांव में भूमि विवाद के चलते एक पुत्र ने कथित तौर पर अपने 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पिता द्वारा ढाई एकड़ कृषि जमीन को बेचने की मंजूरी नहीं देने के कारण 40 वर्षीय मजिन्दर सिंह ने अपने सेवानिवृत्त पिता गुरचरन सिंह की किसी धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने स्वयं भी आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पड़ोसियों ने उसे बचा लिया।

सिंह को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लुधियाना भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 17:55

comments powered by Disqus