जमुई का आरटीआई कार्यकर्ता सम्मानित - Zee News हिंदी

जमुई का आरटीआई कार्यकर्ता सम्मानित



पटना : बिहार सरकार ने सूचना का अधिकार को बढ़ावा देने के लिए एक ग्रामीण आवेदनकर्ता को 10 हजार रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई जिला निवासी मोहम्मद रियाज मारुफ को 10 हजार रुपये और एक प्रशस्ति पत्र देकर शुक्रवार को सम्मानित किया। मारुफ आरटीआई के जानकारी केंद्र से फोन कर सूचना मांगने वाले एक लाखवें कार्यकर्ता बने जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

 

बिहार विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मारुफ को सम्मानित किया गया। मारुफ ने अपने जिले के सिकंदरा प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र और वहां कार्यरत सेविकाओं के बारे में जानकारी मांगी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 13:50

comments powered by Disqus