जम्मू एयरपोर्ट से बैरंग लौटे प्रवीण तोगड़िया

जम्मू एयरपोर्ट से बैरंग लौटे प्रवीण तोगड़िया

जम्मू एयरपोर्ट से बैरंग लौटे प्रवीण तोगड़ियाजम्मू : जम्मू पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया को आज जम्मू हवाई अड्डे पर रोक लिया गया और इस आशंका के चलते राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया गया कि उनकी मौजूदगी से कानून एवं व्यवस्था की दिक्कत खड़ी हो सकती है।

तोगड़िया ने कहा, ‘मुझे जम्मू हवाई अड्डे पर रोक लिया गया है और परिसर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त ने मुझे नोटिस दिया, जिसमें कहा गया कि मुझे जम्मू में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी, क्योंकि इससे कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होंने मुझे भारत के नागरिक के तौर पर मिलने वाले मौलिक अधिकारों का भी इस्तेमाल नहीं करने दिया।’ विहिप नेता ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है जब उनके दौरे या भाषण से जम्मू कश्मीर समेत देश में कहीं भी कानून एवं व्यवस्था की कोई समस्या पैदा हुई हो।

इस घटना के बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तोगड़िया को उनसे मिलने तक नहीं दिया गया। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने तोगड़िया के गत वर्ष चार मार्च को राजौरी जिले के उनके दौरे का उल्लेख किया जहां उनके भड़काउ भाषण से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था। पुलिस ने इसके बाद एक समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने के लिए तोगड़िया के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

तोगड़िया ने कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे पर आया था। मुझे नौकरियों, रोजगार, शिक्षा, व्यापार, सुरक्षा और धार्मिक अधिकारों के मामले में जम्मू कश्मीर सरकार के भेदभाव के बारे में एक समुदाय की शिकायतें सुननी थीं।’ जम्मू जिला के विकास आयुक्त संजीव वर्मा ने बताया कि तोगड़िया को हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया गया और ‘वापस भेज दिया गया।’ हवाई अड्डे के बाहर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए कि तोगड़िया को उन लोगों से भी मुलाकात नहीं करने दी गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 18:54

comments powered by Disqus