जम्मू एवं कश्मीर में पुलिसकर्मी की हत्या

जम्मू एवं कश्मीर में पुलिसकर्मी की हत्या

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने एक हेडकांस्टेबल की शनिवार को हत्या कर दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा कि छुट्टियों में अपने घर आए हेड कांस्टेबल सोनाउल्लाह जरगर की कुपवाड़ा जिले के जंगलों में हत्या कर दी गई।

अधिकारी ने बताया, "हंदवाड़ा तहसील के हरदूना विलगाम गांव निवासी जरगर अपनी पत्नी के साथ जंगल में लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था।"

जंगल में दोनों को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने रोका और बेहद जघन्य तरीके से जरगर की हत्या कर दी। उसकी पत्नी को आतंकवादियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

पुलिस ने बताया श्रीनगर में पदस्थापित जरगर अपने परिवार से मिलने गांव गया था। उसके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 22:53

comments powered by Disqus