जम्मू-कश्मीर की वेबसाइट ‘उडान’ लॉन्च - Zee News हिंदी

जम्मू-कश्मीर की वेबसाइट ‘उडान’ लॉन्च

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष औद्योगिक पहल  ‘उडान’ की   एक वेबसाइट की शुरूआत की। उडान के तहत राज्य के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

 

चिंदबरम ने इस मौके पर कहा कि आठ निगमित कंपनियों ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ समझौता किया है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के लगभग 8000 युवाओं को पांच साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। ये क्षेत्र व्यापार प्रबंधन, साफ्टवेयर, बिजनेस प्रोसेस आउटसोसि’ग  आदि हैं। गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढाने की दिशा में मदद करेंगे।

 

मौके पर मौजूद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा निगमित कंपनियों के साथ मिलकर राज्य के युवाओं के लिए की गयी इस पहल का स्वागत किया। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराना होगा।

 

केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि वेबसाइट तीन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है- जम्मू कश्मीर के युवाओं को उडान के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए पंजीकृत करने में मदद करना, राज्य में अधिक से अधिक प्रतिभावान लोगों तक पहुंचने में निगमित क्षेत्र के साथ साझेदारी और उनकी परियोजनाओं के लिए उम्मीदवारों की छंटनी तथा कौशल विकास निगम को उडान परियोजना के कार्यान्वयन की प्रभावशाली ढंग से निगरानी करने में मदद प्रदान करना।
(एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 17:09

comments powered by Disqus