Last Updated: Monday, August 12, 2013, 15:47
श्रीनगर : किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा के मामले को लेकर लंबित न्यायिक जांच के बीच जम्मू-कश्मीर के गृह राज्य मंत्री सज्जाद किचलू ने सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे सज्जाद किचलू का इस्तीफा मिला जिसमें उन्होंने न्यायिक जांच का नतीजा आने से पहले अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त करने के लिए कहा।’
उमर ने कहा कि मंजूरी के लिए उनके इस्तीफे को राज्यपाल एनएन वोहरा के पास भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं मंजूरी देने की सिफारिश के साथ इसे राज्यपाल को भेज रहा हूं।’ किश्तवाड़ के दंगों में किचलू की कथित भूमिका की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा ने गृह राज्य मंत्री को हटाए जाने की मांग की थी।
किश्तवाड़ विधानसभा सीट से नेशनल कांग्रेस के विधायक किचलू को इस साल की शुरुआत में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 15:47