Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 19:57
श्रीनगर : पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि शासन में लगातार कमी ने जम्मू कश्मीर को ‘भीख के कटोरे’ में तब्दील कर दिया है। उन्होंने आज दावा किया कि नई सरकार राज्य में विकास परिदृश्य को ‘स्पष्ट रूप से’ बदल सकती है, जैसा बिहार में हुआ है।
पीडीपी नेता ने कहा कि देश के भीतर ऐसे उदाहरण हैं जब नई सरकार ने विकास के परिदृश्य को ‘स्पष्ट रूप से’ बदल दिया। सईद ने अपने दावे की पुष्टि के लिए बिहार का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘बिहार को सर्वाधिक बुरी तरह शासित राज्य माना जाता था और पिछड़ेपन के उदाहरण के तौर पर उसका हवाला दिया जाता था। लेकिन अब यह देश का सबसे तेजी से बढ़ रहा राज्य है।’ उन्होंने कहा कि नए राजनैतिक रोडमैप से राज्य की स्थिति बेहतर हो सकती है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन जाएगा अगर उसे दूरदर्शी राजनैतिक रोडमैप और सशक्त शासन मिल जाता है।’ उन्होंने कहा कि शासन में लगातार कमी ने राज्य को ‘भीख के कटोरे’ में तब्दील कर दिया है। इसकी वजह से युवक बेरोजगार हैं या उनकी क्षमता के अनुरूप उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 19:57