Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 22:33
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर स्थित 15 कॉर्प्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने बताया, "बारामुला जिले के मनकल जंगल में आतंकवादियों के होने की पुख्ता सूचना मिलने पर बुधवार रात को सेना की 1 नागा रेजिमेंट और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया।"
उन्होंने बताया, "आज (गुरुवार) सुबह आतंकवादियों से सामना हुआ। गोलीबारी होने पर तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए जिनके विदेशी होने की सम्भावना है। मृत आतंकवादियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है।"
बरार ने बताया कि मृत आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफलें, ग्रेनेड लांचर, 20 हजार भारतीय रुपये, दो कुतुबनुमा, एक ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, एक रेडियो सेट सहित बड़ी मात्रा में गोला बारुद बरामद किया गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि कहीं आतंकवादियों के समूह ने नियंत्रण रेखा पार करके घाटी में घुसपैठ तो नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 22:33