Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 15:39
श्रीनगर : केंद्र सरकार ने पिछले तीन महीने में जम्मू कश्मीर में 14 बड़ी पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी जिसकी लागत 73.50 करोड़ रूपये है। इन परियोजनाओं का मकसद राज्य में धरोहर स्थलों के संरक्षण और पर्यटन से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का सृजन करना है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवांग रिजगिन जोरा ने राज्य में केंद्रीय वित्तीय सहयोग योजना के तहत पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की रफ्तार की समीक्षा करने के दौरान यह बात कही। जोरा ने कहा कि कश्मीर घाटी में नौ पर्यटन परियोजनाओं पर अभी काम चल रहा है जिसकी लागत 38.35 करोड़ रूपये है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से जम्मू मंडल में चार पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इसके तहत 16.92 करोड़ रूपये की लागत से मुबारक मंडी धरोहर स्थल के संरक्षण के लिए एक वृहद परियोजना को मंजूरी दी गई।
उन्होंने कहा कि मानसर, सानासर और नाथा टॉप, दरहाल, शिकर में पर्यटन आधारभूत संरचना के विकास के लिए 13.78 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। केंद्र ने कारगिल में पर्यटन आधारभूत संरचना के विकास के लिए 4.45 करोड़ रूपये कर परियोजना को मंजूरी दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 15:39