जम्मू-कश्मीर में 20 साल में 4 हजार आतंकियों ने सरेंडर किया: उमर

जम्मू-कश्मीर में 20 साल में 4 हजार आतंकियों ने सरेंडर किया: उमर

जम्मू-कश्मीर में 20 साल में 4 हजार आतंकियों ने सरेंडर किया: उमर जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीते दो दशक के दौरान राज्य में 4,081 आतंकवादियों ने समर्पण किया।

विधानसभा में पीडीपी सदस्य निजाम-उद-दीन भट्ट द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 1990 से 28 फरवरी, 2013 तक 4081 आतंकवादियों ने समर्पण किया। उन्होंने कहा कि समर्पण नीति के तहत 210 आतंकवादियों को प्रोत्साहन राशि दी गई है। इनमें से 200 आतंकवादियों को 2004 में बनी नयी समर्पण नीति के तहत लाभ दिए गए हैं। 10 आतंकवादियों को 1997 की समर्पण नीतिक के तहत लाभ मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 आतंकवादियों को राज्य में निगरानी के तहत लाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:19

comments powered by Disqus