जम्मू-कश्मीर में अफसर बिटिया की बल्ले-बल्ले

जम्मू-कश्मीर में अफसर बिटिया की बल्ले-बल्ले

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष दस में से नौ स्थान झटक लिए।

परीक्षा का परिणाम कल घोषित किया गया। उसके अनुसार मोहित रैना ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। शीर्ष दस में जगह बनाने वाले वह एकमात्र पुरुष उम्मीदवार हैं।

दूसरे स्थान पर पूजा रसगोत्रा रही हैं जबकि तीसरा स्थान अनीसा ने हासिल किया। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने विभिन्न राजपत्रित सेवाओं के लिए 142 रिक्तियां पिछले साल जम्मू कश्मीर लोकसेवा आयोग को रेफर की थीं।

प्रवक्ता ने बताया कि जेकेपीएससी ने सितंबर 2011 में प्रारंभिक परीक्षा ली। प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार 414 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 3555 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए।

साक्षात्कार के लिए 503 उम्मीदवारों का चयन किया गया और उनमें से 142 का आयोग ने चयन किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 14:07

comments powered by Disqus