जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक अधिकारी ने यह सूचना दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के बाहरी इलाके में बसे सैयदपुरा गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना हमें मिली थी। हमने पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल के 22 जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को कार्रवाई के लिए भेजा।

सुरक्षा बलों ने गांव में दो घरों को पूरी तरह से घेर लिया जिनमें आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकवादियों की ओर से गोली चलाए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी का दौर अब भी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 13:31

comments powered by Disqus