Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 11:01
श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में मंगलवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो सदस्यों सहित तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक नियमित वाहन जांच के दौरान हिज्बुल के आतंकवादी यूसुफ भट और उसकी पत्नी शाहनाज बीबी को सुरक्षा बलों ने यहां से 27 किलोमीटर दूर रांगी मोड़ के पास हिरासत में ले लिया।
बीबी पाक अधिकृत कश्मीर की निवासी है। उन्होंने बताया भट की गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक रिवाल्वर, तीन गोलियां और एक हथगोला बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि भट दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी है। हाल ही में उसने अपनी पत्नी के साथ सीमा पार से कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी। उन्होंने बताया कि दंपती से पूछताछ की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 20:31