जम्मू-कश्मीर में नहीं घटाएं जाएंगे सैनिक

जम्मू-कश्मीर में नहीं घटाएं जाएंगे सैनिक

नई दिल्ली: सेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति सुधरी है लेकिन वहां तैनात सैनिकों की संख्या घटना का कोई विचार नहीं है।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘नहीं, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। हमें आतंकवादियों पर दबाव बनाए रखना है। यदि आप किसी भी चीज को ढ़ीला छोड़ देंगे तो हमें समस्या हो सकती है।’

अधिकारी से पूछा गया था कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार के मद्देजनर सैनिकों की उपस्थिति घटाने का कोई प्रस्ताव है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति में काफी सुधार आया है, लेकिन वह स्तर तक नहीं पहुंचा है कि ऐसा कोई कदम सरकार उठा सके।

सूत्रों का कहना है कि घाटी में अब भी शांति विरोधी तत्व सक्रिय हैं और स्थिति में सुधार का मौजूदा माहौल बनाए रखने के लिए सतत निगरानी आवश्यक है। सेना का यह रूख ऐसे समय में आया है कि सुरक्षा स्थिति में सुधार के मद्देनजर राज्य के कुछ निश्चित हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाने की मांग उठ रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 22:00

comments powered by Disqus