Last Updated: Friday, October 12, 2012, 12:07
श्रीनगर: घाटी में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग को लेकर व्यापारी संगठनों द्वारा आहूत बंद के कारण कश्मीर में आज सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ।
कश्मीर इकॉनोमिक्स एलायंस द्वारा किये गये बंद के आह्वान के कारण स्कूल, दुकान और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोशिएसन तथा कश्मीर ट्रेडर्स एण्ड मैनुफैक्चर्स एसोशिएसन सहित कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है ।
अलायंस ने कश्मीर में सब्सिडी वाले सिलिंडरों की संख्या में की गयी कटौती में राहत देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिये लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर दिखाई नहीं दिया और छोटी निजी कारें ही सड़कों पर नजर आयीं । सार्वजनिक परिवहन के नहीं चलने के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही।
राज्य विधानसभा में समाप्त हो चुके शरद सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान एलपीजी संकट को लेकर हंगामा हुआ जहां पर विपक्षी दलों ने एलपीजी सिलिंडरों की कीमतों में इजाफे को कम करने की मांग की। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से वित्तीय संसाधनों पर जबर्दस्त असर पड़ेगा । (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 12:07