Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 09:29
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए पांच किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी को ढूंढ़कर उसे निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से 105 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा-सोगाम सड़क पर लस्सीपोरा के पास एक गश्ती दल ने प्रेशर कुकर वाले इस आईईडी को ढूंढ़कर उसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को नजदीक के एक मैदान में निष्क्रिय किया। आतंकवादियों ने इस आईईडी को सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाने के लिए लगाया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 14:59